TECHNOLOGY

Memory card क्या होता है ? यह कितने प्रकार के होते है |

हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले है टेक्नोलॉजी से सम्बंदित पोस्ट के बारे में | Memory card क्या होता है ? यह कितने प्रकार के होते है और इसका इस्तेमाल किस तरह से किया जाता है
सामान्य डिजिटल डाटा को स्टोर करके रखनेवाले device को memory card या sd card काहा जाता है.और आजके दिन में memory card हर device में इस्तेमाल होने लगा है जैसे की camera,music player,dvd,video गेम्स को स्टोर करके रखने में आदि |

मोबाइल फ़ोन , कंप्यूटर में सबसे ज्यादा उपयोग होने लगा है आप इसमें स्टोर किये हुए डाटा को delete भी कर सकते है या फिर से rewright भी कर सकते है मतलब जितना बार चाहे उतनी बार delete भी कर सकते है |
तो चलिए जानते Memory card क्या होता है ? और यह कितने प्रकार के होते है :-

SD memory card का full form है : Secure Digital Memory Card

1. memory card क्या होता है ?

SD कार्ड या memory card डाटा को स्टोर करने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है इस डिवाइस का प्रयोग मोबाइल फ़ोन, डिजिटल कैमरा, म्यूजिक प्लेयर, वीडियो गेम जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में किया जाता है। SD memory Card को सामान्य भाषा में मेमोरी कार्ड भी कहते है। मेमोरी कार्ड को विशेषरूप से पोर्टेबल डिवाइस के लिए बनाया गया है । यह एक नॉन वोलेटाइल मेमोरी कार्ड है।

लेकिन क्या आप यह जानते है कि ये SD या memory कार्ड कोई सस्ता तो कोई महंगा किस लिए होता है। इसका वर्गीकरण कैसे किया जाता है। आज मै आपको मेमोरी कार्ड के बारे में पूरी जानकरी दूंगा जो आपके लिए बहुत जरुरी होगी ।

read also deepnesswriter.com/2021/03/04/ब्लॉकचेन-टेक्नोलॉजी-क्या/(opens in a new tab)

2. SD memory card का इतिहास

साल 1990 में PC Card का निर्माण आरम्भ हुआ, यह शायद पहला मेमोरी कार्ड बनाया गया था। उसी समय PC कार्ड के आकार में कई छोटे-छोटे मेमोरी कार्ड आये जिनमें से कॉम्पैक्ट फ़्लैश स्मार्ट मीडिया और mini कार्ड मुख्य रूप से शामिल थे। उसके बाद मोबाइल फ़ोन तथा वीडियो गेम के लिए एम्बेडेड मेमोरी कार्ड उपयोग में आने लगी ।

3. SD Card के प्रकार


SD memory card तीन प्रकार के होते है
:-

  1. SDSC (Secure Digital Standard Capacity)
  2. . SDHC (Secure Digital High Capacity)
  3. 3. SDXC (Secure Digital Extended Capacity)

1. SDSC (Secure Digital Standard Capacity) :-
इस कार्ड की क्षमता 128 MB से लेकर 4 GB तक होती है। यह default format FAT16 को सपोर्ट करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की FAT का मतलब File Allocation Table होता है जो की एक कंप्यूटर फाइल सिस्टम होती है। और यह SD कार्ड उन सभी डिवाइस मे कार्य कर सकता है यह डिवाइस SDSC, SDHC, SDXC को सपोर्ट करता है।

2. SDHC (Secure Digital High Capacity) :
इस कार्ड की क्षमता 4 GB से लेकर 32 GB तक हो सकती है। यह FAT32 को सपोर्ट करता है। इसको जनवरी 2006 में प्रयोग में लाया गया था। यह SDSC से बिलकुल अलग तरह से कार्य करता है। यह फॉर्मेट उन पुराने डिवाइस के साथ प्रयोग में नहीं लाया जा सकता है।हालाँकि यह SDSC कार्ड से थोड़ा महंगा जरूर होता है। लकिन उससे तेज़ होता है |

3.SDXC (Secure Digital Extended Capacity) :-
इस कार्ड की क्षमता 64 GB से 2 TB तक हो सकती है। यह कार्ड exFAT फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। इसको जनवरी 2009 में प्रयोग में लाया गया था। और यह अलग प्रकार से कार्य करता है। यह फॉर्मेट SDSC और SDHC होस्ट डिवाइस के साथ काम नहीं करता है। यह कीमत के हिसाब से बाकी दोनों sd card से काफी महंगा होता है।

read also Deepnesswriter.com/2021/03/04/भारत-में-टॉप-10-गवर्नमेंट-यू/(opens in a new tab)

4. Mamory card की Class

Memory card क्या होता है ? इसकी जानकारी हो गयी होगी अभी तक आपको SD मेमोरी कार्ड की काफी जानकरी हो गयी होगी | लेकिन किसी भी मेमोरी कार्ड की स्पीड पूरी तरह उसके class पर निर्भर है। SD एसोसिएशन ने SDHC तथा SDXC कार्ड को एक class में बांटा गया है, इसे आप निचे समझ सकते है |

Class Minimum Speed
Class 2 2 MB/s
Class 4 4 MB/s
Class 6 6 MB/s
Class 10 10 MB/s
UHS Speed Class

UHS Class Minimum Speed
UHS-I 10 MB/s
UHS-3 30 MB/s

चलिए table को विस्तार से समझते है :-


Class 2 :- क्लास 2 में यह कार्ड 2 MB/s की speed से डाटा को read या write करता है। लकिन इसमें आप HD वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर पाते है। क्युकी यह काफी slow होता है।
Class 4 :-क्लास 4 में डाटा को read या write करने की speed 4 MB/s होती है। यह HD video format को सपोर्ट सकता है ।
Class 6 :- क्लास 6 में डाटा को read या write करने की speed 6 MB/s होती है। यह HD/Full HD/4K video फॉर्मेट को सपोर्ट कर सकता है।
Class 10 :- यह HD/Full HD/4K ideo फॉर्मेट को सपोर्ट कर सकता है। इसकी speed 10 MB/स के हिसाब से होती है।

UHS-I :- इसकी speed 10MB/s से ज्यादा की होती है। यह भी HD/Full HD/4K video फॉर्मेट को सपोर्ट कर सकता है।
UHS-3 :- UHS -3 class के मेमोरी कIर्ड की स्पीड 30 MB/s होती है। यह HD/Full HD/4K/8K वीडियो format को सपोर्ट कर लेता है।

5. memory card में error को कैसे सही करे ?

दोस्तों अब कुछ जरुरी चीज़े जान लेते है बाते करते है जैसे मान लीजिये आपके memory card में कोई भी error आ जाता है तो आप sd या MAMORY card के recovery tool software का उपयोग कर सकते है.memory card के किनारे पर एक हिस्सा बना होता है जिसमें डाटा लॉक होता है इसमें ना ही डाटा डाल सकते है ना ही निकाला सकते है वो आपस में सामान्य स्थिति में रहता है.और अगर हम उसके लॉक को खीच देते है तो आपके memory card reject हो सकता है इस बात का भी ध्यान रखना आवश्यक हो जाता है |

read also https://deepnesswriter.com/2021/03/03/machine-aur-programming-language-kya-hai/

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में Memory card क्या होता है ?और यह कितने प्रकार के होते है औ और यह कितने प्रकार के होता है | इससे सम्बंदित सारी जानकारी को जाना है उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी अगर कोई जानकारी छूट गयी हो तो कमेंट करके जरूर बताये |

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

HostBet Review Best Affordable Web Hosting in India with Free SSL and NVMe SSD

Hello all readers, today i am gonna give you review of one of the best…

3 years ago

भारत में टॉप 10 हिंदी समाचार पत्र 2021

आज हम भारत में टॉप 10 हिंदी समाचार पत्र और भारत के सर्वश्रेष्ठ हिंदी समाचार…

3 years ago

टॉप 20 मोरल स्टोरीज इन हिंदी |बेस्ट मोरल स्टोरीज इन हिंदी

टॉप 20 मोरल स्टोरीज इन हिंदी - आज आपके लिए में 20 से ज्यादा कहानियों…

4 years ago

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है ? और ब्लॉकचैन कैसे काम करती है ?

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है ? पिछले कुछ दशक में टेक्नोलॉजी ने बहुत तेज़ी से प्रगति…

4 years ago

2020 की टॉप 10 वेब सीरीज । Top Ten Web Series Of 2020 IN HINDI

हेलो दोस्तों अगर देखा जाये तो 2020 हमारे लिए एक बुरे सपने से कम नहीं…

4 years ago

टॉप 20 स्मॉल बिज़नेस आईडिया 2021 हिंदी में

टॉप 20 स्मॉल बिज़नेस आईडिया - आज के समय में हर कोई व्यवसाय करना चाहता…

4 years ago