क्या आप जानते है ?बिटकॉइन क्या है इन हिंदी और बिटकॉइन कैसे काम करता है ?और बिटकॉइन कैसे काम करता है ? अगर नहीं तो इस बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है । क्युकी आज के टाइम में बिटकॉइन की चर्चा हो रही है बहुत से लोग Bitcoin के बारे में जानकार इसमे पैसा लगाना चाहते है और आप के मन में बहुत सारे सवाल होंगे इसीलिए हम जानेगे की बिटकॉइन क्या है इन हिंदी और बिटकॉइन कैसे काम करता है ।
1. बिटकॉइन क्या इन है हिंदी ? What is bitcoin in Hindi?
बिटकॉइन क्या है इन हिंदी -Bitcoin एक तरह की डिजिटल करेंसी या दूसरे सब्दो में वर्चुअल करेंसी है।यह अब तक पहली विकेन्द्रीकृत डिजिटल करेंसी है जिसका मतलब है की यह किसी केंद्रीय बैंक द्वारा संचालित नहीं की जाती है इसका निर्माण ऑनलाइन नेटवर्किंग पर आधारित भुगतान के उद्देस्य से किया गया है । यह करेंसी dollar ,rupees, के जैसे ही डिजिटल करेंसी है लेकिन यह बाकी करेंसी से बिलकुल अलग है |Bitcoin को क्रिप्टोकरंसी भी कहा जाता है |
इस करेंसी को हम डिजिटल वालेट में स्टोर कर सकते है यह ओपन सोर्स वर्चुअल करेंसी है जिसको कोई भी उपयोग कर सकता है लेकिन इसको न तो हम छू सकते है न ही हम इसको देख पाते है इसको हम एक पॉइंट की तरह मान सकते है जिसको हम बाद में करेंसी में कन्वर्ट क्र सकते है |
2. एक बिटकॉइन की प्राइज कितनी है ?
क्या आप जानते है एक Bitcoin का प्राइज कितना है आपको यह जानकर हैरानी होगी की इसकी प्राइज हमारी मुद्रा से हजारो गुना ज्यादा है एक बिटकॉइन = 6,67,689.80 भारतीय रुपया है |जो की हर किसी के लिए ख़रीदना आसान नहीं है | इसकी वैल्यू कम या ज्यादा होती रहती है क्युकी इसको कण्ट्रोल करने वाली कोई अथॉरिटी बिटकॉइन नहीं है |
3. बिटकॉइन का इस्तेमाल कहा पर किया जाता है ?
1 . हम BITCOIN का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी कर सकते है
2. बिटकॉइन का यूज दुनिया के किसी भी कोने में पैसे भेजने एवं प्राप्त करने के लिए किया जाता है |
3. बिटकॉइन का उपयोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए भी किया जा सकता है |
4. Bitcoin का प्रयोग ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है |
5. Bitcoin को हम BUY और SELL के लिए भी किया जा सकता है |
Read also deepnesswriter.com/2021/03/04/ब्लॉकचेन-टेक्नोलॉजी-क्या/(opens in a new tab)
4. बिटकॉइन कैसे बनता है?
बिटकॉइन क्या है इन हिंदी – जिस तरह से भारत में रुपये के एक भाग को पैसा कहा जाता है | 1 भारतीय रुपये में 100 पैसे होते है ठीक उसी प्रकार Bitcoin के एक छोटे भाग या टुकड़े को “Satoshi” कहते है, क्योंकि बिटकॉइन को सातोशी नाकामोटो नाम के एक व्यक्ति ने बनाया था। हम Bitcoin को अलग अलग लाखो टुकड़ो में तोड़ सकते है हम Bitcoin को 100000000 भाग में तोड़ सकते है मतलब कुल मिलकर देखा जाये तो एक Bitcoin 10 करोड़ सातोशी से मिलकर बनता है।
5. बिटकॉइन कैसे काम करता है ?
बिटकॉइन क्या है इन हिंदी -जैसा हम जानते है Bitcoin एक digital currency है जिसका सिर्फ ऑनलाइन ही अस्तित्व है | इसको कोई भी खुद नहीं चलाता है तो फिर सवाल उठता है Bitcoin काम कैसे करता है? जैसा हम जानते है gold एक सम्पति है ठीक उसी तरह बिटकॉइन भी एक digital सम्पति है जिसकी अपनी value है. Bitcoin को हम wallet में store रखते है.|
इसी wallet से हम Bitcoin को buy और sell कर सकते है. हर wallet की एक public key एवं private key होती है. Public key वो यूनिक address होता है जिसके द्वारा हम Bitcoin प्राप्त करते है. जबकि Private key एक digital signature के रूप में काम करती है |
जब हम Bitcoin को send करते है तो private key के मदद से computer nodes उस transaction को verify करता है. ठीक उसी तरह जिस तरह बैंक में पैसा जमा करने या भेजने पर हम साइन करते है. उसके बाद miners प्रत्येक BTC transaction को process और verified करता है एवं उन्हें एक block में ऐड कर देता है इसको हम public ledger कहा जाता है.|
फिर miners द्वारा block को Bitcoin network में publish कर दिया जाता है. जिससे वो transaction, previous blocks के साथ blockchain में add हो जाता है इस Mining के परिणाणं स्वरूप miners को reward के तौर पर कुछ बिटकॉइन दिए जाते है |फि जो नए Bitcoin मार्केट में आते है वो इसी प्रकार आते है |
Read also deepnesswriter.com/2021/03/04/एंड्राइड-क्या-होता-है-और/(opens in a new tab)
6. बिटकॉइन का इतिहास History of bitcoin
बिटकॉइन क्या है इन हिंदी – Bitcoin की शुरुआत 2008- 2009 में हुई थी। २०१० में इसका इस्तमाल होना शुरू हो गया उस समय यह इतना प्रचलन में नहीं था समय के साथ यह प्रचलित होता गया | 2011 में इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ने लगी क्योंकि Bitcoin पर सरकार या किसी अन्य बैंक की इस में दखलअंदाजी नहीं होती थी । लेकिन 2013 में बिटकॉइन में काफी गिरावट आयी।उसके बाद 2014 ऐसा एक बड़ा मामला सामने आया जिसमे दुनिया की सबसे बड़ी Bitcoin एक्सचेंज Mt.Gox हैकिंग का शिकार हो गयी |
इसमें काफी लोगो ने अपने 850,500 से ज्यादा Bitcoins गवा दिए फिर bitcoin ने अपने आप को संभाला गलतियों में सुधार किया । और वापस कीमतों में उछाल भी आया । आज Bitcoin काफी लोकप्रिय है |और Bitcoin या किसी भी cryptocurrency में भारी उथल-पुथल रहती है तो बहुत ज्यादा चर्चा होती है मीडिया जगत में | बिटकॉइन की शुरुआत सातोशी नकामोतो नाम के व्यक्ति ने की ऐसा माना जाता है हालांकि उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है वह कौन है कहा रहते है |
7. बिटकॉइन से कैसे कमा सकते है ?
7.1. पहले तरीके से अगर हमारे पास पैसे है तो हम एक बिटकॉइन को $999 देकर buy कर सकते है |अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट “satoshi ” को खरीद सकते है जिस प्रकार 1 भारतीय रूपए में 100 पैसे होते है ठीक उसी प्रकार एक बिटकॉइन में 10 करोड़ “satoshi” होती है | ऐसे धीरे धीरे “satoshi ” ख़रीदकर जब 1 बिटकॉइन हो जाए तो फिर उसका प्राइज बढ़ने पर आप उससे बेचकर पैसा भी कमा सकते है |
7.2. दूसरा तरीका अगर आप ऑनलाइन कोई सामान सेल्ल करते हो अगर buyer के पास बिटकॉइन मौजूद हो तो आप पैसे के बदले में Bitcoin लेकर आप बिटकॉइन को वॉलेट में स्टोर करके रख सकते है जब बिटकॉइन का प्राइज ज्यादा हो तो आप दूसरे को Bitcoin ज्यादा पैसे में बेचकर पैसा कमा सकते हो |
7.3. तीसरा और आखिरी तरीका है बिटकॉइन mining करने का है |इसके लिए हमे हाई स्पीड प्रोसेसर और कम्प्यूटर की जरुरत होगी एवं हार्डवेयर भी अच्छा होना पड़ेगा अगर हम Bitcoin से पेमेंट करते है तो पहले उस ट्रांजेक्शन को varify करते है जो इसको वेरीफाई करते है उसको ही माइनर कहा जाता है |
इनको पेमेंट वेरिफिकेशन के बदले उनको कुछ बिटकॉइन इनाम के रूप में मिलता है | इस तरह नए Bitcoin मार्किट में आते है इसको कोई भी कर सकता है लेकिन इसके लिए थोड़ा बजट खर्च करना पड़ेगा |
8. बिटकॉइन के फायदे ? Benefits of bitcoin?
8.1. Bitcoin में ट्रांजेक्शन फीस क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के मुकाबले काफी कम होता है |
8.2. Bitcoin से दुनिया के किसी भी कोने पर आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है |
8.3. Bitcoinका अकाउंट कभी भी ब्लॉक नहीं होता क्युकी हमारे डेबिट और क्रेडिट कार्ड बैंक कभी कभी ब्लॉक हो जाते है लेकिन बिटकॉइन के साथ यह समस्या नहीं आती |
8.4. अगर हम लोंगटर्म के लिए बिटकॉइन में इन्वेस्ट करते है तो इससे अभी तक फायदा ही हुआ है |क्युकी ऐसा रिकॉर्ड है हो रहा है |
8.5. Bitcoin की जो ट्रांजेक्शन प्रोसेस है उस पर सरकार या किसी भी अथॉरिटी की नजर नहीं होती है तो बहुत से लोग इसका गलत काम के लिए भी उपयोग करते है तो उनके लिए भी फायदे का सौदा होता है |
Read also deepnesswriter.com/2021/03/03/इंटरनेट-क्या-होता-है-और-कै/(opens in a new tab)
9. बिटकॉइन के नुक्सान ? Disadvantages of bitcoin?
9.1. Bitcoin को कण्ट्रोल करने के लिए कोई अथॉरिटी एवं सरकार या फिर बैंक नहीं है इसलिए इसमें भारी उतार चढ़ाव देखे जाते है जिससे यह करन्सी काफी रिस्की हो जाती है |
9.2. मान लीजिये अगर आपका अकाउंट हैक हो गया तो आप अपने अकाउंट में मौजूद सारे बिटकॉइन खो देंगे जिससे आपको काफी नुक्सान होगा इनको वापस लाने में कोई आप की मदद नहीं कर पायेगा |
10. बिटकॉइन कैसे खरीदे ? How to buy bitcoins?
Bitcoin आप जैसे शेयर खरीदते है वैसे ही इंडियन करेन्सी में इसको buy कर सकते है भारत में 2 वेबसाइट है जहा से बड़ी आसानी से बिटकॉइन buy कर सकते है |बिटकॉइन क्या है इन हिंदी
10.1.Unocoin
10.2. Zebpay
Unocoin -यह वेबसाइट बिटकॉइन buy करने के लिए बहुत अच्छी है इसका उपयोग कोई भी कर सकता है इससे आप बड़ी आसानी से बिटकॉइन BUY कर सकते है SELL कर सकते है इसमें बहुत सारे फीचर्स भी AVALBLE है |
Zebpay -जेबपे भी एक यूजर फ्रैंडली वेबसाइट है इससे बड़ी आसानी से बिटकॉइन purchase किये जा सकते है जेबपे का कॉन्टेक्ट बहुत सारे वेंडर तक है जिससे यह अच्छी सुविधा यूजर को देती है |
Read also deepnesswriter.com/2021/03/03/computer-kya-hai-कंप्यूटर-के-प्रकार-एवं/(opens in a new tab)
आज हमने एक महत्वपूर्ण टॉपिक बिटकॉइन क्या है इन हिंदी और बिटकॉइन कैसे काम करता है ?से सम्बंदित एक मत्वपूर्ण जानकारी हांसिल की है आप कमेंट करके जरूर बताये की आपको यह कैसी लगी और इसमें क्या कमी रही है |