top 10 direct selling company india 2020

top 10 direct selling company:- जहा तक डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की बात आती है तो भारत में डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियों का विवादों से पुराना नाता रहा है अगर भारत में डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की लिस्ट निकली जाये तो वर्तमान समय में कुल 388 डायरेक्ट सेलिंग कंपनीया लिस्टेड है इसमें से बहुत सी कम्पनिया अच्छी भी है बहुत सी फ्रॉड कम्पनिया भी मौजूद है लेकिन इतनी सारी कंपनियों में से top 10 direct selling company का चुनाव करना बहुत ही मुश्किल काम हो जाता है |

क्युकी अच्छी कम्पनिया भी बहुत सारी मौजूद है दूसरा किसी भी कंपनी की रैंकिंग बहुत सारे कारणों पर निर्भर करती है जैसे कंपनी का टर्नओवर कितना है और ग्रोथ रेट क्या है और प्रोडक्ट किस क्वालिटी के है काफी रिसर्च करने के बाद हम top 10 direct selling company india 2020 लिस्ट आपको दे रहे है

1. वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड,

2. एमवे इंडिया एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड

3. हर्बालाइफ,Top 10 direct selling company

4. Mi लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड

5. मोदीकेयर लिमिटेड, डायरेक्ट सेलिंग कंपनी

6 . ओरिफ्लेम इंडिया,

7. फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स,

8. सेफ शॉप इंडिया,

9 हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड या एचयूएल

10 गैलवे, Top 10 direct selling company

1 . वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड

Top 10 direct selling company

वेस्टीज की शुरुवात 2004 में दिल्ली में स्थित मुख्यालय से हुई वेस्टीज 9001-2015 ISO प्रमाणित कंपनी है |वेस्टीज के द्वारा Cosmetics, Food and Beverage, Home Care, Personal Care, Wellness, Air Purifier, Agri प्रोडक्ट्स, आदि प्रोडक्ट बनाये और बेचे जाते है ,वेस्टीज के 2500 से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री आउटलेट्स और कई अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों और कई वितरक केंद्रों के साथ, वेस्टीज ने एक बड़ा नेटवर्क बना रखा है और हर साल यह लगातार बढ़ता जा रहा है।


कॉर्पोरेट कार्यालय- वेस्टीज मार्केटिंग लिमिटेड ए -89, ओखला औद्योगिक क्षेत्र चरण II नई दिल्ली 110020
फोन: 011-43101234
ऑल इंडिया टोल-फ्री नं .: 18001023424
+91 9315955844 पर अपने प्रश्नों को व्हाट्सएप करें
कस्टमर केयर नंबर: चेन्नई: 044-28252516, भुवनेश्वर: 0674-2573326, कोलकाता उत्तर: 033-40016441, कोलकाता दक्षिण: 033-40034921
वेबसाइट: – www.myvestige.com

2. एमवे इंडिया एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड

Top 10 direct selling company


एमवे दुनिया की सबसे बड़ी top 10 direct selling company में से एक है और भारत में काफी पुरानी भी है इसको हम सभी लोग जानते है और यह भारत में कभी पॉपुलर है यह एक अमरीकी कंपनी है Amway की स्थापना वैन और रिच द्वारा 1959 में की गई , जो कि लगभग 60 साल से भी ज्यादा समय से अपनी सर्विस दे रही है |

त्वचा की देखभाल, सौंदर्य प्रसाधन, स्वास्थ्य देखभाल, मेकअप, आदि सामान की का निर्माण Amway करती है। कंपनी 1998 में भारतीय बाज़ार में आयी और देखते ही देखते कुछ सालो में NO.1 कंपनी बन गयी एमवाय ने २०१८ में विश्व में 8.8 बिलियन डॉलर का राजस्व कमाया था |

Amway Head Office Address
Amway India Enterprises Pvt. Ltd.
Plot No. 84 , Sector – 32, Gurugram – 122001(HR) ,India
General Inquiries: +91-124-3058888, General Fax: +91-124-3058899

Read also deepnesswriter.com/2021/03/04/2020-की-टॉप-10-वेब-सीरीज-।-top-ten-web-series-of-2020-in-hindi/(opens in a new tab)

3. हर्बालाइफ

india direct selling company

हर्बालाइफ अमेरिका में स्थित मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है इसकी स्थापना फरवरी 1980 में मार्क ह्यूजेस के द्वारा हुई हर्बालाइफ के द्वारा weight management, energy and fitness, और nutrition के साथ personal care प्रोडक्ट का उत्पादन किया जाता है ,हर्बालाइफ के विश्व भर में 23 लाख से भी ज्यादा कस्टमर है और भारत में इसका ऑफिस बैंगलोर में है |

संपर्क सूचना और प्रधान कार्यालय

ता: – नंबर 14, कमिशिएट रोड बैंगलोर – 560025
फोन: 080-40311444
ईमेल: – writetous@herbalife.com
वेबसाइट: – www.herbalife.co.in

4. Mi लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड

india direct selling company

Mi लाइफस्टाइल की स्थापना 1978 में रेक्स मगन द्वारा U.S.A में की गयी Mi लाइफस्टाइल एक प्रत्यक्ष बिक्री कंपनी है जो दिन-प्रतिदिन के जीवन के लिए व्यापक और गुणवत्ता वाले जीवन शैली के उत्पादों को बेचती हैं | कंपनी का उद्देश्य अपने उपभोक्ता को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करना है कंपनी ,Health care products, Lifestyle products, Wellness and nutritional products, body care, beauty care, personal care and home care Category Products डायरेक्ट (MLM)Sell करते हैं Mi lifestyle Company के डायरेक्टर V Suresh Sir & M Arshak Jawahar सर है |

लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड
25, दूसरी मंजिल, लैंको हाउस, जीएन चेट्टी रोड, टी.नगर, चेन्नई – 600017
फोन: 011 4770 9943
ईमेल: – info@milifestylemarketing.कॉम
वेबसाइट: – www.milifestylemarketing.com

5 . मोदीकेयर लिमिटेड

india direct selling company

top 10 direct selling company – मोदीकेयर लिमिटेड एक गैर सरकारी कंपनी है जिसकी स्थापना 1996 समीर मोदी- संस्थापक और प्रबंध निदेशक द्वारा की गयी मोदीकेयर लिमिटेड द्वारा हेल्थ , पर्सनल केयर व्यक्तिगत देखभाल और होम केयर आदि प्रोडक्ट बेचे जाते है |

मोदीकेयर की कहानी पद्म भूषण राय बहादुर गूजर मल मोदी से शुरू होती है और वर्तमान तक ख़तम होती है वैश्विक स्तर पर एक प्रसिद्ध नाम है अनेक प्रकार के व्यवसायों तंबाकू और चाय के अलावा, केके मोदी ग्रुप की एग्रोकेम से लेकर एजुकेशन, एंटरटेनमेंट से लेकर रिटेल, Cosmatics, नेटवर्क मार्केटिंग, saloon, फैशन, रेस्त्रां, और ट्रैवल तक आ जाते है |

सामुदायिक केंद्र, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी,
नई दिल्ली, पिन – 110025, 011-66623000
कॉल सेंटर अखिल भारतीय टोल-फ्री नंबर: – 180030012999 (सुबह 10 बजे-रात 10 बजे)
support-modicare@modi.com
grievance-modicare@modi.com

Read also deepnesswriter.com/2021/03/04/हॉलीवुड-की-टॉप-10-मूवी-इन-हिं/(opens in a new tab)

6 . ओरिफ्लेम इंडिया

india direct selling company

Top 10 direct selling company:
ओरिफ्लेम की शुरुवात 1967 में केंद्रीय स्टॉकहोम में एक छोटे से कमरे में हुई | इसकी शुरुवात जोनास और रोबर्ट एफ जोंनिक दोनों भाई ने मिलकर की थी यह दोनों एक अलग तरह की कंपनी बनाना चाहते थे और अलग तरह का प्रोडक्ट सेल करना चाहते थे ओरिफ्लेम ५० से ज्यादा वर्षो तक अपनी सेवाएं देने के बाद आज 60 से ज्यादा देशो के बाज़ारो में मौजूद है और इस कंपनी में 3 मिलियन से ज्यादा ब्यूटी कंसल्टेंट मौजूद है |

प्रधान कार्यालय
पता :- नंबर 14,कीसीएट रोड बेंगलोर -56002
फ़ोन :011 66259000
वेबसाइट :-www.oriflame .com

7. फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स

फॉरएवर लिविंग अमरीकी एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है जिसका मुख्यालय U .S .A के अरिजोना में स्थित है |यह कंपनी एलोवेरा से निर्मित और मधुमखी के शहद से आधारित सौंदर्य प्रसाधन ,आहार पूरक और व्यक्तिगत देखभाल के प्रोडक्ट को बनाती और बेचती है इस कंपनी की स्थापना 1978 में CEO Rex maughan ने की थी

संस्थापक: रेक्स मग
स्थापित: 1978, टेम्पे, एरिज़ोना, संयुक्त राज्य अमेरिका,
स्वास्थ्य देखभाल और एलोवेरा जूस,
इंडिया होम ऑफिस
फॉरएवर प्लाजा, 74 हिल रोड, ओपी। सेंट स्टानिस्लास हाई स्कूल
बांद्रा (पश्चिम), मुंबई – 400 050 – भारत

8. सेफ शॉप इंडिया

safe shop india


सेफ शॉप एक भारतीय MLM मार्केटिंग कंपनी है इसकी शुरुवात सन 2000 में हुई थी यह एक ऐसी कंपनी है जो व्यवसायिक अवसरों को दुर्लभता से सिखने और कमाई की सम्भावना का मौका देती है इससे जुड़कर आप धन कमा सकते है और यह कंपनी विभिन सब्जेक्ट को कवर करते हुए ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करती है |

विभिन प्रकार के उत्पादों जैसे फैशन,होम के तहत विभिन्न शैक्षिक उत्पादों ,जीवनशेली,टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स ,मेन और वीमेन के लिए परिधान ,बर्तन ,हेल्थ के लिए आयुर्वेदिक प्रोडक्ट ,वाटर प्यूरीफायर और भी अनेक प्रोडक्ट को सेफ शॉप सेल करती है

सम्पर्क सुचना और ऑफिस
पता :- A – ३/२४ जनकपुरी नई दिल्ली -110058
फ़ोन :+911145674444
इ-मेल: support @safeshopindia .com
वेबसाइट : www .safeshopindia .com

Read also deepnesswriter.com/2021/03/04/टॉप-20-स्मॉल-बिज़नेस-आईडिया-2020/(opens in a new tab)

9. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड या एचयूएल

hul

हिंदुस्तान यूनिलीवर भारत की सबसे बड़ी कंजूमर गुड्स कंपनी है इसके उत्पाद हम सभी लोग उपयोग करते है इस कंपनी को भारत में ८० से भी ज्यादा साल हो गए है और अपनी सेवाएं दे रही है इस कंपनी के उत्पादों से हम सभी परिचित है लगभग हर घर में मिल जायँगे |

यह कंपनी साबुन डिटर्जेंट, शैंपू ,स्किन केयर , टूथपेस्ट, डिओडरेंट, कॉस्मेटिक, चाय, कॉफी,icecrem और वाटर प्यूरीफायर जैसे २० से भी अधिक श्रेणियां और ३५ से भी ब्रांडो के साथ हमारे जीवन का अहम हिस्सा है और लाखो लोगो के रोजमर्रा के जीवन का अभिन्न अंग है कंपनी में 18000 कर्मचारी कार्यरत है |
कंपनी का २०१८-१९ में INR 37660 करोड़ की बिक्री हुई | हिदुस्तान युनिलीवर की सहायक कंपनी दुनिया के १९० देशो अपनी सेवाएं देती है |

प्रधान ऑफिस
पता :-युनिलीवर हाउस ,बीडी सावंत मार्ग ,चकला , अँधेरी (ईस्ट ) मुंबई -400 099
फोन : ०२२ ५०४३ ३००० ,०२२ ५०४३ २०००
इ-मेल mediacentre.hul@unilever.com
वेबसाइट :-www .unilever .com

10 गैलवे india direct selling company

india direct selling company

ग्लेज़ ट्रेडिंग इंडिया प्रा Ltd की स्थापना वर्ष 2003 में श्री संजीव छिब्बर और श्री चेतन हांडा द्वारा की गयी| ‘गैलवे’ ग्लेज़ ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का लोगो है यह ट्रेडमार्क गैलवे के प्रोडेक्ट और उनसे जुड़े मानकों का प्रतिनिध्त्व करता है ‘गैलवे” ग्लेज़ से जुड़े लोगो की लाइफस्टाइल के रूप में भी जाना जाता है ‘गैलवे कस्टमर की संतुष्टि तथा प्रोडक्ट की क़्वालिटी को विशेष ध्यान में रखता है |

’गैलवे” शुद्धता,विश्वास ,उत्कृष्टाता की खोज और ग्राहकों की संतुष्टि के सिदांत पर काम करता है गैलवे की पहचान मेड इन इंडिया के तहत भी है गैलवे के द्वारा पर्सनल केयर ,स्किन केयर ,हेल्थ एंड न्यूट्रीशन,होम केयर,एग्रीकल्चर केयर आदि केटेगरी के उत्पाद बेचे जाते है |

प्रधान कार्यालय
ग्लेज़ ट्रेडिंग इंडिया प्रा। लिमिटेड (जनकपुरी कार्यालय)
ए -1 / 175, मुख्य नजफगढ़ रोड, जनकपुरी, नई दिल्ली- 110058
दूरभाष: + 91-11-46277200, फैक्स: – + 91-11-41582228
ईमेल: cc@glazegalway.कॉम

Read also deepnesswriter.com/2021/03/04/2020-में-टॉप-10-बेस्ट-कमाई-वाले-ऐ/(opens in a new tab)

दोस्तों आपको हमारी top 10 direct selling company की पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये उम्मीद है आपको पसंद आयी होगी

Leave a Comment