5G TECHNOLOGY क्या है और इसके क्या फायदे है ?

क्या आपको पता है 5G TECHNOLOGY क्या है और इसके क्या फायदे है ? अगर आपको इन सभी चीज़ो के बारे में जानकारी चाहिए तो हमारी पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए TECHNOLOGY रोज़ बदल रही है| जहा हमने पहले वायर वाले फ़ोन देखे उस समय हमने यह कलपना भी नहीं की थी की technology इतनी बदल जायगी, लेकिन उसके बाद wireless phone एवं 3G और 4G के बाद अब 5G की चर्चा हमारे देश में चल रही है ? इसलिए हमारे लिए यह जानना दिलचस्प होगा की 5G TECHNOLOGY क्या है और इसके क्या फायदे है ?

अगर पिछले 40 वर्षो से देखा जाए तो MOBILE टेक्नोलॉजी में बड़े बदलाव देखे है | जैसे 1980 में First generation और 1990 में second जनरेशन( 2G )और 2000 में thired generation (3G ) और 2010 के बाद (4G) four generation जो हम आज Use कर रहें है और आने वाले 2020 fifth generation यानि 5G का समय आने वाला है |चलिए अब हम बात करेंगे 5G TECHNOLOGY क्या है इसके क्या फायदे है ? –

1. 5G TECHNOLOGY क्या है ?

5G एक wireless communication standards की पांचवीं पीढ़ी है, जो 4G की तुलना में काफी तेज होगी। 5G तकनीक कई तरह के स्पेक्ट्रम बैंड का उपयोग कर सकती है, 5G में DATA को WIRELESS Broadband Connection के द्वारा 20gbps की speed से data को transmit कर सकते है | 5G ज्यादा BANDWITH और Advance Anteena टेक्नोलॉजी के कारण ज्यादा संख्या में data को transmit कर सकते है |


यह technology आपको speed ,capacity ,और letency सुधार के साथ 5G कई अन्य NETWORK Feature प्रदान करती है इसमें network silicing मुख्य है जो दूसरे mobile opreator को multiple network बनाने की अनुमति प्रदान करती है |इसके अलावा हम INTERNET OF THINGS में हम SECURE कनेक्शन का उपयोग कर सकते है |

read also https://deepnesswriter.com/2021/03/03/machine-aur-programming-language-kya-hai/

2. 5G टेक्नोलॉजी कैसे वर्क करता है ?

5G TECHNOLOGY क्या है

5G NETWORK में दूसरे नेटवर्को की तरह CELL SITE लगे रहते है , यह अलग अलग SECTOR में डिवाइड होते है | और यह Radio weave के जरिये data भेजते है 5G में एनकोडेड डाटा को Radio तरंगो से transmit किया होता है और सभी Cell Site एक backbone वायरलेस से connect होती है | 5G नेटवर्क एक प्रकार से कोडिंग का use करता है जिसको OFDM कहते है | 5G में Multiple small सेल्स का USE होता है |

इस नेटवर्क में wave टेक्नोलॉजी काम करती है | जिसको extremly high frequncy कहते है यह 30 से 300ghz frequency पर USE हो सकता है | क्युकी 5G में डाटा HIGH स्पीड की जरुरत होती है | और यह कम दुरी तक ही TRAVEL कर सकता है | इस कारण ख़राब मौसम या ऊँची इमारतों से सिग्नल आसानी से Interfere हो सकते है ।इसके लिए हर छोटी जगह पर स्टेशन्स बनाये जाने की जरुरत होगी जिससे कनेक्शन कट न हो |

Read also deepnesswriter.com/2021/03/04/एंड्राइड-क्या-होता-है-और/(opens in a new tab)

3. 5G के फायदे क्या है ?

1 .इससे नेटवर्क SPEED कई गुना बढ़ जायगी जिससे डाउनलोड स्पीड भी बढ़ेगी ।
2 . इसके आने पर एक इंसान से लेकर विज्ञान और रिसर्च ,एजुकेशन,हेल्थ ,ऑटोमोबाइल,से लेकर हर इंडस्ट्रीज को फायदा होगा |
3 .इसके जरिए सभी नेटवर्क प्लेटफॉर्म को एक जगह लाया जा सकेगा ।
4 . नेटवर्क स्पीड में तेज़ी आने पर इससे आने वाले इनोवेशन में जैसे IOT device ,Automated Car,artificial Inteligence, जैसे चीज़ो में कभी तेज़ी देखने को मिलेगी |
5 .इससे हम अपने PC को हेंडसेट के द्वारा control कर सकेंगे ।
6 .इससे दूसरे ग्रहो और स्पेस,गैलेक्सी और साइंस से जुड़े कार्यो में तेज़ी आएगी ।

7. Nature Disaster जैसे भूकंप ,सुनामी ,चक्रवात आदि का पहले ही पता लगाया जा सकेगा |

4. 5G के नुकसान क्या है ?

5G टेक्नोलॉजी 4G की तुलना में बहुत महँगी है और भारत में अभी सारे मोबाइल फ़ोन 4G सपोर्ट करते है । 5G के आने के बाद सभी को 5G में बदलना संभव नहीं होगा और इससे यह भारत में इतना जल्दी POPULAR नहीं होगा ।

इसके के आने के बाद रेडिएशन लेवल बढ़ने का भी अनुमान है ।जिससे इंसानो के हेल्थ के लिए ख़तरनाक होगा क्युकी 5G में देश में अधिक टावर लगाने की जरुरत होगी जिससे रेडिएशन बढ़ेगा ।

Wave टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से 5G के सिग्नल की रेंज कभी कम होगी इससे सिग्नल से संबंधित परेशानी हो सकती है ।

5G टेक्नोलॉजी के लिए इंफ्रास्ट्रक्टर बिल्ड करने पर बहुत ज्यादा खर्चा आएगा ।

रेडियो फ्रीक्वेंसी 5जी के लिए एक बड़ी परेशानी बन सकती है। इसके कारण 5जी को सैटेलाइट सिग्नल मिलने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

Read also deepnesswriter.com/2021/03/04/रॉकेट-क्या-है-और-रॉकेट-कैस/(opens in a new tab)

5. 5G नेटवर्क भारत में कब आएगा ?

5G TECHNOLOGY क्या है- हालाँकि भारत सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम की तैयारी शुरू कर दी । लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है की टेलीकॉम सेक्टर अभी बुरे समय से गुजर रहा है ।सरकार को पहले इसकी मदद को आगे आना पड़ेगा ।

क्युकी वोडाफ़ोन आईडिया दिवालिया होने के कंगार पर है और एयरटेल की भी हालत अच्छी नहीं है । सुप्रीम कोर्ट ने क़र्ज़ चुकाने के आदेश दे दिए है लेकिन 50000 करोड़ से भी ज्यादा का कर्जा वोडाफोन आईडिया सम्पति बेचकर भी देगी तो भी नहीं होगा । ऐसे में JIO ही बचता है अब यह आने वाला समय बताएगा की भारत में 5G कब आएगा ? अभी इसको लेकर कुछ भी सही सही नहीं कहा जा सकता सबसे बड़ा सवाल यह है ? की 5G के नेटवर्क के लिए पैसे कहा से आएगा अभी पूरा टेलिकॉम सेक्टर बुरे समय से गुजर रहा है |

6. 5G कितना तेज़ होने वाला है ?

हम सभी यह जांनने को लेकर उत्सुक है की 5G कितना तेज़ होगा ऐसा सुनने में आ रहा है की 5G कई गुना 4G के मुकाबले तेज़ होने वाला है। अगर हम 4G की बात करे तो यह 100 मेगाबाईट यानी 100Mbps प्रति सेकंड की स्पीड देने में सक्षम हैं । लेकिन भारत में इससे speed काफी कम है । वहीँ 5G को लेकर कहा जा रहा है कि यह 10Gigabites प्रतिसेकंड यानी 10Gbps की स्पीड होगी इसका मतलब यह है कि 4G नेटवर्क के मुकाबले 5G नेटवर्क 100 गुना ज्यादा तेज़ होगा ।

लेकिन यह सिर्फ अनुमान है यह तो वक्त ही बताएगा की 5G कितनी SPEED के साथ आएगा क्युकी भारत में 4G की SPEED भी कम्पनिया जितनी दावा करती है उससे कई कम SPEED यूजर को मिल पाती है ।

अगर स्पीड के अनुमान से देखे तो वर्तमान में 4G नेटवर्क में अगर एक ढाई घंटे की मूवी लगभग 6 मिनट में डाउनलोड हो पाती है । तो वही हमको 5G में इससे कही ज्यादा स्पीड मिलने वाली है । 5G में हम उसी मूवी को सिर्फ 3.6 सेकंड में डाउनलोड कर सकते है ,इसके साथ ही इसमें आपको 4G की तुलना में लो लेटेंसी भी मिलने वाली है ।

read also deepnesswriter.com/2021/03/03/5g-technology-क्या-है-और-इसके-क्या-फायद/(opens in a new tab)

चलिए दोस्तों ऊपर हमने इस आर्टिकल्स जो 5G TECHNOLOGY क्या है और इसके क्या फायदे है ? की पूरी जानकारी आपको दी गयी ।अगर आपके मन में कोई सवाल हो या मुझसे कुछ छूट गया हो और साथ ही आपको मेरा आर्टिकल्स कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये |

Leave a Comment