भारत की टॉप 10 कम्पनिया REVENUE के आधार पर

हेलो दोस्तों आज हम बात कर रहे है राजस्व के आधार पर भारत की टॉप 10 कम्पनिया के बारे में जो भारत की इकोनॉमी में बहुत बड़ा योगदान देती है और विदेशो में भी फैली हुई है और विदेशो में भारत का नाम ऊँचा क्र रही है।

1 . रिलायंस इंडस्ट्रीज

यह कंपनी भारतीय मार्किट की भारत की टॉप 10 कम्पनिया में सबसे बड़ी राजस्व वाली कम्पनी है। साल 2019-20 के अनुसार इसका राजस्व: रुपये 5,80,553 करोड़ रूपए हो गया है। इस कंपनी की स्थापना 1966 धीरूभाई अम्बानी द्वारा की गई जिसका मुख्यालय मुंबई में था उस समय कम्पनी सिमित कारोबार क्र रहे थी ।जब 2006 दोनों भाइयो मुकेश अम्बानी और अनील अम्बानी में कंपनी का बटवारा हुआ उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कुछ सालो बाद यह भारत की सर्वोच्च कंपनी बन गयी।

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज अनेक सेक्टर में कार्यरत है जिसमे प्रमुख है पेट्रोलियम अन्वेषण और उत्पादन, पेट्रोलियम शोधन और विपणन, पेट्रोकेमिकल्स, खुदरा तथा दूरसंचारआदि ।और इसकी 120 से ज्यादा असिस्टेंट कम्पनिया और 10 से ज्यादा एसोसिएट कम्पनिया है और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड नेटवर्क 18 मीडिया को नियंत्रित करता है |

2 . इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

यह भारतीय मार्किट की भारत की टॉप 10 कम्पनिया में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है |एवं सरकार की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की एकीकृत तेल शोधन और विपणन कंपनी है। इसकी स्थापना 1959 में की गई| इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और 2019 -20 में इसका मार्किट रेवेनुए 5,35,793।18 करोड़ रूपए है। 2019 में फॉर्च्यून इंडिया 500 सूची में 2 वें स्थान पर थी । इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को सरकार द्वारा महारत्न का दर्जा हासिल है। भारत मे इसका पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन मे हिस्सा 47 % और तेल शोधन मे 40 % हिस्सा है ।

Read also deepnesswriter.com/2021/03/04/टॉप-20-स्मॉल-बिज़नेस-आईडिया-2020/(opens in a new tab)

3. तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC)

इसका मार्किट रेवेनुए 4,36,057।04 करोड़ है भारत की सबसे अधिक कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी है, जो देश के लगभग 77 प्रतिशत योगदान और गैस उत्पादन में 80 % योगदान देती है। इसकी स्थापना 14 ऑगस्त १९५६ को आयोग के रूप में की गई इसमें भारत सरकार की हिसेदारी 74 % है।ONGC दुनिया की 18 वीं सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी है |

4 . भारतीय स्टेट बैंक

भारत की टॉप 10 कम्पनिया – भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा सार्वजानिक बैंक है और इसका कुल राजस्व: 3,30,687।36 करोड़ है।जिसमे सरकार की हिस्सेदारी 61।58% हैं ।और इसकी स्थापना 1 जुलाई 1944 को भारतीय स्टेट बैंक के रूप में की गयी जिसका मुख्य ुदास्ये ग्रामीण जनता को लाभ पहुंचकर ग्रामीण विकाश को बढ़ावा देना था।आज यह बैंक देश के लगभग हर गांव में इसकी ब्रांच है इस बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 61।58% हैं।

5 . टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स भारत की टॉप 10 कम्पनिया में 5 वे नंबर पर आती है। वाहन बनाने वाली यह सबसे बड़ी कंपनी है और इसका राजस्व तक़रीबन 3,03,22741 करोड़ रूपए के आसपास है।और इसकी स्थापना 1945 में भारत के जमशेदपुर में की गई। और वर्तमान में टाटा मोटर्स में 25000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है।

टाटा मोटर्स के प्लाण्ट जमशेदपुर (झारखंड), पुणे (महाराष्ट्र) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) और विदेशो में अलग अलग देशो में है।टाटा मोटर्स ने इंग्लैंड की कंपनी ब्रांडों जगुआर और लैंड रोवर को भी ख़रीदा है ।टाटा मोटर्स 175 देशो में फैली हुए बहुराष्ट्रीय कंपनी है ।

Read also deepnesswriter.com/2021/03/04/2020-में-टॉप-10-बेस्ट-कमाई-वाले-ऐ/(opens in a new tab)

6 . भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

यह भारत की तीसरी एकीकृत तेल शोधन और विपणन करने वाली कंपनी है और यह भारत की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में 6 नंबर पर आती है।यह तेल और गैस क्षेत्र में कार्यरत है।BPCL का कुल राजस्व 3,02,806 करोड़ है।

इस कंपनी की स्थापना भारत सरकार के माध्यम से 1976 में की गई वर्तमान में इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।भारत पेट्रोलियम चार रिफाइनरियों को चलाती है जिसमे मुंबई रिफाइनरी (13 मिलियन क्षमता ), कोच्चि रिफाइनरी(9।5 मिलियन वर्ष की क्षमता ), बीना रिफाइनरी (6 मिलियन के साथ) एवं नुमालीगढ़ रिफाइनरी (3 मिलियन की क्षमता के साथ) मुख्य है ।

7 . राजेश एक्सपोर्ट्स

यह कंपनी 1,75,830 करोड़ राजस्व वाली भारत में सबसे बड़ी गोल्ड रिटेलर कंपनी है। यह सोने से बने गहनों को बेचती है और उसका डिज़ाइन करती है। इस कंपनी की स्थापना बैंगलोर में 1989 में राजेश मेहता और उनके भाई प्रशांत मेहता के द्वारा की गई थी । कंपनी 2019 में फॉर्च्यून ग्लोबल 500 पर 495 वे स्थान पर रही है ।

8 .टाटा स्टील

भारत की टॉप 10 कम्पनिया – टाटा स्टील का कुल राजस्व 1,59,835।46 करोड़ रुपये है और यह Tata Group की सहायक कंपनी है। इसकी स्थापना कारखाने के रूप में आजाद भारत से पहले 1907 जमशेदपुर में की गयी अभी इसका मुख्यालय मुंबई में स्तिथ है। यह कंपनी दूसरी सबसे जयादा लाभ कमाने वाली होने के साथ ही एक बहुराष्ट्रीय कंपनी भी है।

और यह दुनिया की पांचवी बड़ी इस्पात कंपनी है और वर्ष की उत्पादन श्रमता 28मिलियन टन है। 2005 में इसे दुनिया में इस्पात बनाने का अवार्ड “वर्ल्ड स्टील डायनेमिक्स” भी मिल चूका है और इसके अलावा इस कंपनी को 2000 में विश्व में सबसे सस्ता इस्पात निर्माण करने का अवार्ड भी मिल चूका है ।टाटा स्टील से भारत का २०% इस्पात बनता है ।

Read also deepnesswriter.com/2021/03/02/जीडीपी-के-द्वारा-दुनिया-क/(opens in a new tab)

9 . कोल इंडिया

यह भारत सरकार की एक सार्वजनिक कोयला खनन कंपनी है और यह भारत के साथ ही विश्व में भी सबसे बड़ी कंपनी है ।इसकी स्थापना भारत सरकार द्वारा 1975 में कोलकाता (पछिम बंगाल )में की गयी ।यह भारत सरकार का पूरा स्वामित्व वाली कंपनी है। इसका सञ्चालन 2010 तक भारत के आठ राज्यों में होता था साथ ही इसके २१ कोयला खनन चैत्र और 471 खाने थी। कोल इंडिया का उपभोक्ता बिजली और इस्पात क्षेत्र और सीमेंट, उर्वरक, ईंट भट्टे और विभिन्न चैत्र लघु उद्योग शामिल हैं।

10 . टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

भारत की टॉप 10 कम्पनिया – टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज भारत की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो सॉफ्टवेयर सर्विसेस एवं कंसल्टिंग के सेवाएं देती है।यह दुनिया की बड़ी आईटी कंपनियों में से है।TCS विश्व के 46 देशो में फैली हुए है यह TATA GROUP की ही कंपनी है।इसके पास कंपनी का २०% हिस्सा है।

TCS की स्थापना सन् 1968 TATA COMPUTER CANTER के नाम से की गयी लकिन कुछ ही समय बाद कंपनी का नाम टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस रख दिया गया। अब टीसीएस के 44 देशों में 2,54,000 कर्मचारी काम करते है TCS का कुल रेवेनुए 1,50,774 करोड़ रुपये है।

Read also deepnesswriter.com/2021/03/04/भारत-में-टॉप-10-गवर्नमेंट-यू/(opens in a new tab)

आज हमने भारत की टॉप 10 कम्पनिया के बारे में पूरी जानकारी आप तक साझा की है अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो या कोई सवाल हो तब कमेंट करके जरूर बताये।

Leave a Comment