ट्रैवल एजेंसी बिजनेस शुरू करने से पहले इन 10 बातो को ध्यान में रखे

भारत में यात्रा और पर्यटन उद्योग सबसे बड़े उद्योगों में से है क्युकि भारत बहुत ज्यादा विविधतापूर्ण देश है |इसी वजह ट्रैवल एजेंसी बिजनेस भविष्य भी बहुत अच्छा है।भारत में यात्रा और पर्यटन उद्योग 14% की दर से बढ़ रहा है और जीडीपी योगदान के मामले में भारत 184 देशों में 12 वें स्थान पर है |

एक अनुमान के अनुसार भारत में टूरिज्म मार्केट 2022 तक USD418.9 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान लगाया है इससे आप अंदाजा लगा सकते कि ट्रेवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में कितने अवसर है, इसी को देखते हुए आज हम बात कर रहे हैं ट्रैवल एजेंसी बिजनेस शुरू करने से पहले इन 10 बातो को ध्यान में रख –

1. आप अपनी ट्रेवल एजेंसी के लिए सबसे पहला काम प्लानिंग करे

सबसे पहले इसके लिए आपको प्लानिंग करनी होंगी | आपको किस तरह की ट्रैवल एजेंसी बिजनेस स्टार्ट करनी है और उसमें नया क्या होगा जिससे औरों से अलग हो और भीड़ से अलग हो ,क्युकि आपको यह पता लगाना हैँ की लोग आपकी एजेंसी में क्यों आयंगे और उनको नया क्या मिलेगा |

क्युकि इस प्रतिस्पर्धा के दौर में कुछ अलग होना जरुरी है, उनका मूल्य क्या होगा और लाभ क्या होगा और आप उनको क्या क्या सेवाएं देंग आप पेपर में लिखें और कैसे मार्केटिंग करनी है |आगे आने वाले सारे स्टेप विस्तार से लिखें और दुसरो से भी आईडिया ल समें जितना दिन लगे उतना लगने दे क्योंकी यही नीव हैँ इसका मजबूत होना जरुरी हैँ |

Read also deepnesswriter.com/2021/03/04/ए॰-पी॰-जे॰-अब्दुल-कलाम-की-ज/(opens in a new tab)

2. आप पता लगाए कि किस तरह की ट्रैवल एजेंसी ज्यादा डिमांड हैँ |

इसके लिए आप जानकारी इकठा करे और जो ट्रेवल एजंसी चला रहे हैँ उनसे भी आईडिया ले और आप चाहे तो इस फील्ड के जानकार से सलाह भी ले सकते हैँ
और बड़ी बड़ी ट्रेवल एजेंसी की वेबसाइट में जाकर देखे की वो किस तरह की सेवाएं दे रहे हैँ और क्या डिमांड है |

3. एक मजबूत ब्रांड का निर्माण करें,

आप सिर्फ सेवाएं ही नहीं दे बल्कि आप उनको जिस जगह की सेवाएं दे रहे हैँ यह सुनिश्चित करे की आपके ग्राहकों को कैसा महसूस होना चाहिए जब वे आपकी सेवाएं लेंगे कैसा अनुभव करेंगे
इस बारे में सोचें: मैं क्या अनुभव प्रदान कर सकता हूं जो दूसरे नहीं कर सकत है |

4. अपनी एजेंसी के लिए कानूनी प्रमाणपत्र प्राप्त करने की प्रकिया

आपको ट्रैवल एजेंसी बिजनेस शुरू करने से पहले जो ट्रेवल एजेंसी के लिए जरुरी कानूनी लाइसेंस हैँ उनको प्राप्त करने की जरुरत होंगी

5. ट्रैवल एजेंसी बिजनेस के लिए निवेश या धन की व्यवस्था करना

हालांकि ट्रैवल एजेंसी बिजनेस में ज्यादा धन की आवश्यकता नहीं होती हैँ फिर भी कम से कम 1 लाख तो चाहिए |हालांकि शुरुआत आपको इतने धन की आवश्यकता नहीं होंगी, लेकिन बाद में आपको जैसे ट्रेवल एजेंसी के लिए ऑफिस और ब्रांडिंग जैसे चीज़ो के लिए आवश्यकता होंगी |

Read also deepnesswriter.com/2021/03/04/ए॰-पी॰-जे॰-अब्दुल-कलाम-की-ज/(opens in a new tab)

6. अपना कार्यालय स्थान का चुनाव करे

आपको अपने ऑफिस का लोकेशन भी तय करना होगा की वो कहा पर हैँ, हालांकि इसको आप घर से भी कर सकते हैँ इससे आपको ऑफिस का किराया और दूसरे खर्चा नहीं होंगे लेकिन ऑफिस मार्किट में होने से ज्यादा अच्छा रहेगा |

7. कर्मचारी का वेतन देना

अच्छे कर्मचारियों को काम पर रखने का मतलब हमारी सफलता और हमारे काम को बेहतर करना और ग्राहकों की संतुष्ट करना|
नियमित कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने (मेल खोलने, दाखिल करने, फोन का जवाब देने, आदि) को कर्मचारी से करवाकर आप खुद को नए ग्राहकों पर केंद्रित कर सकते हैं।


हालांकि जब आपकी ट्रेवल एजेंसी बिजनेस चलने लग जाये और आप काम का विस्तार करने की योजना बनाये तब आपको कर्मचारी की जरुरत होंगी |

8. अपनी टूर एजेंसी को मीडिया और स्थानीय प्रचार के माध्यम से विज्ञापन

विज्ञापन एक महत्वपूर्ण माध्यम हैँ अपने ब्रांड को ग्राहक तक पहुँचाने के लिए आप विज्ञापन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से दे सकते है |

9. अपनी सर्विस को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन करे

आज के ग्राहक इंटरनेट पर तेजी से भरोसा कर रहे हैं।ज्यादातर यात्रा-संबंधी बुकिंग ऑनलाइन हो गयी हैँ सभी बुकिंग जैसे बस बुकिंग, ट्रेन बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग ऑनलाइन करें। ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन करे |

10. अपनी फीस निर्धारित करे

अपनी फीस निर्धारित करने से पहले यह जान ले की फीस ना ज्यादा कम हो ना अधिक और अपने सभी खर्चों को सूचीबद्ध कर लिया है।इससे आपको अंदाजा लग जायेगा कितना प्रॉफिट हो रहा हैँ या कितना लॉस हो रहा हैँ |

Read also deepnesswriter.com/2021/03/04/blogging-kya-hota-hai-और-ब्लॉग-से-पै/(opens in a new tab)

आज आपने मेरी यह पोस्ट ट्रैवल एजेंसी बिजनेस शुरू करने से पहले इन 10 बातो को ध्यान में रखे कैसी लगी है | उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा और इस विषय से जुडी जानकारी आपको सही जानकारी मिली अंत: आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये

Leave a Comment